RAJASTHAN NEWS: RHB का एक और 'कीर्तिमान' ! 14 जिलों के 17 शहरों में 27 आवासीय योजनाएं लॉन्च; 4569 फ्लैट्स विला बनेंगे

जयपुर: खुद छत के नीचे रहने के प्रदेश के शहर वासियों के सपनों को आवासन मंडल निरंतर साकार करने में लगा है. इसी कड़ी में बुधवार यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की मौजूदगी में प्रदेश के 14 जिलों के 17 शहरों में आवासन मंडल की 45 सौ से ज्यादा आवासों की योजनाएं लांच की. नगरीय विकास व आवासन मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर योजनाओं की लांचिंग का कार्य कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा, मुख्य अभियंता केसी मीना सहित मंडल के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने 14 जिलों के 17 शहरों में फ्लैट्स और विलाज की योजनाएं लांच की. साथ ही जयपुर के प्रताप नगर में 132 शोरूम की वाणिज्यक योजना की भी शुरूआत की. आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने मंत्री शांति धारीवाल को इन योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा, कोरोनाकाल में भी आवासन मंडल ने 15 शहरों में 3 हजार मकान बनाए और उनका कब्जा भी दे दिया. इन 4 सालों में आवासन मंडल ने साढ़े 12 हजार मकान बनाए. एक समय था पिछली भाजपा